मंत्री के कार्यक्रम में घुस सांड, मची भगदड़
मंत्री के कार्यक्रम में घुस सांड, मची भगदड़चंदौली:- केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रावण दहन कार्यक्रम में दीनदयाल नगर पहुँचे| इस दौरान केंद्रीय मंत्री राम दरबार का स्वागत कर रहे थे तभी कार्यक्रम के दौरान भीड़ में सांड घुस आया| जिससे वहा भगदड़ मच गया| इस भगदड़ में कई सारे श्रद्धालु घायल हो गए| वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सांड को किसी तरह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला| घटना