मंत्री श्री घनघोरिया ने किया वाचनालय भवन के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन
जबलपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने आज जवाहरगंज वार्ड के अंतर्गत बल्देवबाग क्षेत्र में स्थित छेदीलाल अग्रवाल वाचनालय के भवन के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। राधा कन्या शाला परिसर में आयोजित भूमिपूजन समारोह में पार्षद मुकेश राठौर विशेष रूप से मौजूद थे। वाचनालय के भवन के नवीनीकरण पर दस लाख 76 हजार रूपए की राशि का व्यय की जाएगी।