मध्यप्रदेश में 20 जुलाई के बाद तेज बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम करेगा तर
भोपाल। प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए एक महीना होने को आया है, लेकिन अब तक पूरे प्रदेश में एक जैसी बारिश नहीं हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके मुख्य कारण विंड पैटर्न का सपोर्ट नहीं करना, लो प्रेशर एरिया ठीक से नहीं बन पाना है। जो सिस्टम बने, उनका जल्दी से वीक होना, या फिर उनका मूवमेंट ठीक नहीं होना भी इसकी बड़ी वजह है। इस बार टुकड़ों में