मनमानी फीस वृद्धि से क्षुब्ध आईटीआई छात्रों ने दिया धरना
(जी.एन.एस)7 नंवबर, सोनभद्र। विश्वकर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत आईटीआई छात्रों नें अधिक लिए गऐ फीस शुल्क की वापसी के मांग व एनसीवीटी द्वारा निर्धारित शुल्क संस्थान द्वारा लागू किए जाने को लेकर फैक्ट्री के आवासीय परिसर गेट पर धरना पर बैठ गए। मामला बढता देख कंपनी के प्रधानाचार्य व अधिकारीयों ने आक्रोशित छात्रों को समाझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अडे रहे। मौके पर पंहुचे चौकी