महिला आरक्षण विधेयक का पास होना ऐतिहासिक:- उपराष्ट्रपति
महिला आरक्षण विधेयक का पास होना ऐतिहासिक:- उपराष्ट्रपति By:- Himanshu Tripathi लखनऊ:- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल, ट्रेड सेंटर में 51वें राष्ट्रीय कंपनी सचिव सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा सचिव सम्मेलन के लिए काशी को चुना गया, यह एक महान उपलब्धि है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने काशी का काया पलट कर दिया है। धारा 370 की वजह