महिला के साथ लूटपाट के बाद,परिजनों ने लगाया जाम
महिला के साथ लूटपाट के बाद,परिजनों ने लगाया जाम एटा:- बाग़वाला थाना क्षेत्र के गंजडुण्डवारा रोड के गढ़नपुर नहर पर दबंगो ने अपने पति अमन तोमर के साथ गुड़गांव जा रही पत्नी लक्ष्मी की एक चेन, 2 अंगूठी और कानो के कुण्डल लूट लिये। लूट का विरोध करने पर दबंगों ने अमन तोमर, अतुल तोमर और महकला लक्ष्मी की जमकर मारपीट की। परिजनों ने दबंगो पर महिला से लूटपाट के