मानस भवन क्षीरसागर से निकलेगा परशुराम जयंती चल समारोह
जीएनएस, 12 अप्रैल, उज्जैन। अक्षय तृतीया पर शाम 5 बजे भगवान परशुराम का चल समारोह आदि गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा मानस भवन क्षीरसागर से निकाला जाएगा। परशुराम वाहिनी के अध्यक्ष विमल पांडे ने बताया कि चल समारोह में समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल रहेंगे। मानस भवन से प्रारंभ होकर चल समारोह सेंट्रल कोतवाली, सराफा, गोपाल मंदिर, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुँचेगा जहां समाज के बगीचे में इसका विधिवत समापन