मुझे षड्यंत्रपूर्ण तरीके से पद से हटाया- पूर्व एसपी रेल
(जी.एन.एस)7 नंवबर, भोपाल। राजधानी में हुए गैंगरेप केस में लापरवाही बरतने के बाद हटाई गई एसपी रेल अनीता मालवीय ने सिस्टम को आड़े हाथों लिया उनका कहना है कि विभाग में बहुत सी गलतियां हो रही हैं, जिन्हें मैंने रोकने की कोशिश की थी। उनकी कोशिशों से आला अधिकारी और उनके लोगों के हितों को ठेस पहुंच रही थी। जिस वजह से उन्हें षड्यंत्रपूर्ण तरीके से पद से हटाया गया