यह संसार और सांसारिकताएं न कभी किसी की हुई हैं न होंगी
संसार में पैदा हुए मनुष्य को थोड़ी-बहुत समझ आते ही वह चाहता है कि पूरा संसार उसका हो जाए और वह खुद भी सारे संसार को पा ले। लेकिन यह संसार और सांसारिकताएं न कभी किसी की हुई हैं न होंगी। जो लोग संसार को अपना बनाने और मानने के भ्रम में जी रहे हैं उनके भ्रम भी देर-सबेर टूटने वाले हैं। संसार को स्वामी की बजाय ट्रस्टी मानकर उपभोग