यूएसए की डॉ. सराह रखेंगी स्त्री विमर्श पर अपनी बात
(जीएनएस)26 फरवरी, उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की श्रृंखला में स्त्री विमर्श परम्परा और नवीन आयाम विषय पर 28 फरवरी को त्रिवेणी संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संग्रहालय के प्रभारी निदेशक अवधेश श्रीवास्तव एवं डॉ. मोहन बैरागी ने बताया कि इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से अमेरिका के पेनसिल्वेनिया से डॉ. अम्बा सराह कॉडवेल एवं नॉर्वे के ओस्लो से डॉ. शरद आलोक शुक्ल हिस्सा लेंगे। उद्घाटन