Home देश झारखंड रक्तदान से नहीं डरते ग्रामीण, ऐसे तोड़ा भ्रम

रक्तदान से नहीं डरते ग्रामीण, ऐसे तोड़ा भ्रम

131
0
(जी.एन.एस) ता. 03 जमशेदपुर झारखंड के कोल्हान इलाके में रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियां अब टूट चुकी हैं। यहां के नक्सल प्रभावित 40 गांवों में अब ग्रामीणजन स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। उन्हें इसकी अहमियत का अहसास हो चला है। पहले वे इससे डरते थे। परिजनों को भी यदि रक्त की जरूरत पड़ जाए तो वे कतराते थे। उनके मन में रक्तदान को लेकर अनेक भ्रांतियां थीं, जबकि यहां आए
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field