राजधानी के छोला मंदिर इलाके से किशोरी के लापता
(जीएनएस)30 नवम्बर, भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर इलाके से एक किशोरी के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। कल बुधवार को किशोरी के परिजनों ने संबंधित छोला मंदिर थाने पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि फूलबाई पति संग्राम उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू ब्लॉक कैंची छोला, की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी, कल बुधवार सुबह से लापता है।