राजनाथ के अनुरोध पर गुरुंग ने खत्म किया 104 दिनों का दार्जिलिंग बंद
(जी.एन.एस) ता. 27 दार्जिलिंग केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अनुरोध पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग ने दार्जिलिंग में पृथक राज्य की मांग पर पिछले 104 दिनों से चल रहे बंद को मंगलवार को वापस ले लिया है। इसके साथ ही पहाड़ पर इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। दुकान-बाजार खुल गए।गृह 15 दिनों में पहाड़ मुद्दे पर बैठक बुलाने का निर्देश मिलते ही गुरुंग ने बंद वापस लेने