राजबब्बर ने लगायी अम्बेडकरनगर में हक मांगों चौपाल
(जीएनएस)30 जुलाई, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर सांसद के आज जनपद अम्बेडकर नगर के डोंडो गांव में हक मांगों अभियान के तहत चैपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते समय जनपद अम्बेडकरनगर की सीमा पर भारी पुलिस बल द्वारा उन्हें रोका गया एवं वापस जाने का दबाव बनाया गया। श्री राजबब्बर ने पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि कंाग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण पार्टी है वह सिर्फ किसानों का हालचाल