राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार था 338 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोपी किशोर वाधवानी
इंदौर. 338 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोपी किशोर वाधवानी मप्र का राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार था। मप्र सरकार ने ही उसे यह अधिमान्यता प्रदान की थी। लेकिन अब कर चोरी में प्रमुख आरोपी के रूप में नाम आने और डीजीजीआई द्वारा गिरफ्तार कर जेल पहुंचने के बाद मप्र सरकार ने वाधवानी की अधिमान्यता समाप्त कर दी है। आरोपी किशोर वाधवानी दबंग दुनिया नामक अखबार का मालिक है। इसी