रामलीला का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भगवान शंकर जी की बारात
रामलीला का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भगवान शंकर जी की बारातऔरैया:- ऐरवा टीकुर में सैकड़ों वर्ष पुरानी रामलीला का होगा शुभारंभ निकल गई शंकर जी की बारात बारात में झूमे कस्बा बासी शंकर जी की बारात में साथ रही एक दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां बारात ऐरवा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से ऐरवा कटरा थाना परिसर में पहुंची जहां थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के