रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मृदा की शाक्ति क्षीण हुई- डॉ. बिसेन
–विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित– (जीएनएस)5 दिसंबर, जबलपुर। विश्व मृदा दिवस पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषक-वैज्ञानिक संवाद समारोह में कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है। मृदा की तंदुरूरस्ती में मानव स्वास्थ्य का रहस्य छिपा है। इसलिये मृदा परीक्षण