रेनुकूट के कल्याण मण्डप में प्रयास रक्त दाता कार्यक्रम, 176 यूनिट ब्लड डोनेट कराया अब तक
(जी.एन.एस.) ४ जून, सोनभद्र। रेनुकूट के कल्याण मण्डप में प्रयास रेनुकूट ब्लड डोनर के सचिव दिलीप दुबे के द्वारा एक भब्य आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की बड़ी बड़ी हस्तियों ने भी उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे मुख्य अतिथि परमजीत सिंह जग्गी फिफड़ो यूपी स्टेट के प्रेसिडेंट रहे कार्यक्रम में प्रज्ञा दुबे जिनकी उम्र 9 शाल है इन्होंने लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया और लोगों