रैली निकालकर निगमकर्मियों ने रखी मांगें
जीएनएस, 23 मार्च,उज्जैन। 14 दिन से नगर निगम कर्मचारियों द्वारा विनियमितीकरण की मांग को लेकर निगम गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और कल आक्रोशित कर्मचारियों ने क्षीरसागर पर एकत्रित होकर रैली निकाली तथा नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे, जहां कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया। संरक्षक रामचन्द्र कोरट ने कहा कि हम पिछले 14 दिनों से 160 सफाई श्रमिकों एवं 15 आफिस स्टॉफ के कर्मचारियों के विनियमितीकरण