लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद बध, कुम्भकरण बध सत्य और असत्य का युद्ध प्रारंभ
जबलपुर। धनुष यज्ञ रामलीला ससिमति के तत्वाधान में बताया गया तुलसीकृत रामायण के अनुसार युद्ध प्रारंभ होने के पूर्व रावण को शांति के सभी अवसर प्रदान किये गये रावण द्वारा विभीषण को भरी सभा में लात मारना फिर उसके पश्चात रामदल का नेतृत्व व परम सहयोगी विभीषण को बनाया गया। रामदल का युद्ध का नेतृत्व लक्षमण जी को दिया गया व रावण दल का मेघनाद को युद्ध भूमि में भीषण