लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर डीएफवाई करेगा चरणबद्ध आंदोलन
0 सहायक अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन (जी.एन.एस)१६ जून, कोरबा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत झा के नेतृत्व में ग्राम मडवाढोड़ा के ग्रामीणों ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर दर्री बिजली विभाग के सहायक अधीक्षण यंत्री बीबी नेताम को ज्ञापन सौंपा। बाँकीमोंगरा जोन अंतर्गत बिजली की लचर व्यवस्था पर सुधार की मांग पर कई बार आवेदन किया गया जा चुका है किन्तु अभी तक सार्थक