लोकतंत्र के सर्वोच्च स्थान हेतु जनता की आवाज़ अन्ना हजारे सबसे उपयुक्त और निष्पक्ष हैं- प्रताप चंद्रा
(जी.एन.एस)१६ जून, नई दिल्ली। संविधान द्वारा परिभाषित लोकतंत्र में जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए राष्ट्रपति चुना जाना चाहिये लेकिन अफ़सोस ये है कि अब ये परिभाषा बदल कर दल का, दल द्वारा और दल के लिए राष्ट्रपति का चुनाव होने लगा जिसके तहत जनता से चुने हुए प्रतिनिधि बन जाते हैं दल प्रतिनिधि और फिर वही दलप्रतिनिधि जिसे चाहते हैं निम्न सदन का चुनाव हार जाने वाले