वन विभाग पारधियों को प्रशिक्षित कर बचायेगा वन्य प्राणी
जीएनएस, 11 अप्रैल, जबलपुर। वन विभाग ने वन्य-प्राणी रक्षा से संबंधित कार्यों में पारधियों को जोड़ते हुए अनूठी पहल की है। पारधी समुदाय के जानवर पकडऩे के परम्परागत ज्ञान का उपयोग वन विभाग ने भटके हुए बाघ, तेंदुआ, नील गाय आदि को पकडऩे और वन्य-प्राणी संरक्षण के लिये करना शुरू किया है। पिछले माह भोपाल वृत्त में तेंदुए को पकडऩे में पारधी समुदाय की मदद ली थी। उज्जैन में नील