वन विभाग में नगदी भुगतान कर फर्जीवाड़ा, आरटीआई में बालको रेंज की गड़बड़ी उजागर
(जी.एन.एस)२१ जून, कोरबा। वन मंडल कोरबा के बालको रेंज में खाताधारक ठेकेदार के नाम पर नगदी भुगतान कर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। आरटीआई के तहत मिले दस्तावेजों में यह गड़बड़ी उजागर हुई है। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार टीपीए के तहत बालको रेंज के ग्राम खेतार, दूधीटांगर, छातासराई, भटगांव आदि में प्रसंस्करण केन्द्र, वन औषधालय निर्माण कराए गए। विभाग के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री का भुगतान ठेकेदार