वर्चुअल रैली में एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 25 जून को वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के एक करोड़ से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करेंगे और उन्हें मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे। नड्डा की यह वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है।