विधानसभा में पेश नहीं हो पाई पेटलावद हादसे की जांच रिपोर्ट
(जीएनएस)4 दिसंबर, भोपाल। झाबुआ जिले के पेटलावद हादसे के जांच आयोग की रिपोर्ट ढाई साल बाद भी विधानसभा में पटल नही हो पाई है। अब शीतकालीन संत्र में भी इसकी संभावना नहीं है कि बजट सत्र में ही पेटलावद हादसे की जांच पेश हो जाएगा। इसी तरह भोपाल जेल बे्रक मामले की रिपोर्ट भी पटल नहीं हो पाई है। जेल बे्रक की जांच के लिए जस्टिस एसके पांडे की अध्यक्षता