Home देश विधानसभा, लोकसभा की तर्ज पर बीच शहर में लगेगा जनतंत्र सदन

विधानसभा, लोकसभा की तर्ज पर बीच शहर में लगेगा जनतंत्र सदन

128
0
(जीएनएस)7 अप्रैल, उज्जैन। शहर में पहली बार सिस्टम को नए प्रकार से चलाने का प्रयोग होगा। कल 8 अप्रैल की शाम 6 बजे से टॉवर चौक पर विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर सदन लगाया जाएगा। शहर में पहली बार सार्वजनिक रूप से जानेंगे कि विधानसभा व लोकसभा में कैसे कार्यवाही होती है, विशेष बात यह है कि इस सदन में जनतंत्र के नायक आम जनता हिस्सा लेगी। जय उज्जैन
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field