विश्व मित्र परिवार के वैदिक नाद संस्कृत बैंड में झूमीं महिला पार्षद
(जी.एन.एस.)7 जून, नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व मित्र परिवार द्वारा आयोजित किये गये वैश्विक प्रकृति महोत्सव का सांसद रमेश बिधूड़ी ने दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वैदिक नाद संस्कृत बैंड ने अभिनन्दन के लिए बुलाई गई महिला पार्षदों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद रमेश बिधूड़ी को भी झूमने पर विवश कर दिया। वैदिक नाद नाम के संस्कृत बैंड के संचालक कमल शर्मा ने