वीरभूमि एक्सप्रेस हादसे की जांच – आज सुबह वीआईपी सेलून से पहुँची टीम
(जीएनएस)6 दिसंबर, उज्जैन। रविवार को उदयपुर से इंदौर जा रही वीरभूमि एक्सप्रेस का इंजन उज्जैन में सी केबिन के नजदीक पटरी से उतर गया था। इन कारणों की जांच करने रेलवे का उच्च स्तरीय दल आज सुबह विशेष वाहन से उज्जैन पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि जांच दो दिन में पूरी हो जाएगी। पिछले रविवार को सुबह 8.30 बजे के करीब उदयपुर से इंदौर तक चलने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस