शर्मनाक: बुर्का न पहनने पर पत्नी को दिया तलाक, हलाला के लिए बुलाया दोस्त
(जी.एन.एस) ता. 29 आगरा तलाक और हलाला के एक मामले ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। आरोप है कि बुर्का न पहनने पर तलाक दिया गया। रात में ही हलाला के लिए पति ने अपने दोस्त को बुलाया। ससुरालवालों की मौजूदगी में महिला की इज्जत पर हमला हुआ। वीडियो भी बनाया गया। मामले में दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सनसनीखेज मुकदमा शाहगंज थाने में दर्ज हुआ