शहर के मुख्य ब्रिज हरिफाटक की सडक़ पर गड्ढे
(जीएनएस)4 दिसंबर, उज्जैन। बारिश के बाद उखड़ी हरिफाटक ओव्हर ब्रिज की सडक़ का साथ अब यहां शेष बचा डामर भी छोडऩे लगा है। ब्रिज की इंदौरगेट की ओर जाने वाली शाखा विभाग की अनदेखी के चलते खस्ताहाल हो गई हैं और वाहन फंस रहे हैं। पिछले साल सिंहस्थ के दौरान हरिफाटक ओव्हर ब्रिज के चौड़ीकरण सहित यहां लाखों खर्च कर ब्रिज की सडक़ों का डामरीकरण किया गया था। पीडब्ल्यूडी के