शाकिर गैंग के शूटर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
(जीएनएस)6 दिसंबर, इन्दौर। शाकिर चाचा की गैंग का एक शूटर पिछले 5 महीनों से यहां से भागकर केरल चला गया था और वहीं छिपा हुआ था, लेकिन जैसे ही वह लौटा उसे क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने आपरेशन शाकिर चाचा गैंग के तहत शाकिर और उसके सारे गुर्गों को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। शाकिर सहित उसके 15