शिवपुर क्षेत्र में वर्षो से चल रहा जुवा का शिवानन्द ने किया भण्डाफोड़, बसपा नेता सहित 18लोग 8लाख रूपये संग गिरप्तार
(जी.एन.एस.)२८ जून, वाराणसी। एसएसपी वाराणसी नितिन तिवारी जी के आदेश पर तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कैन्ट प्रशांत वर्मा के दिशा निर्देश पर शाम को थानाध्यक्ष शिवपुर शिवानन्द मिश्रा जी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे कि शाम को ही मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुर के परमानन्दपुर गाँव नियर अग्रसेन कालेज के पास लाखो रुपया का जुवा हो रहा है और दर्जनों से अधिक लोग