शिवराज सरकार किसानों को खुलेआम लूट रही: चौधरी
(जीएनएस)5 जनवरी, सीहोर। इन दिनों मप्र का किसान अकाल की स्थिति से जूझ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पांच फीसदी बोवनी नहीं हुई है। लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हैं और पशुओं के पीने के लिए पानी नहीं है, लेकिन सरकार भावांतर जैसी ठगी योजना का ढिंढोरा पीटकर शिवराज सिंह के असफल 14 सालों का भी जश्न मना रही है। यह बात मप्र युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष