शीत प्रकोप से बचने के लिए गरीबों को कम्बल व ऊनी कपड़े वितरित किए
(जीएनएस)7 दिसंबर, महिदपुर। वर्तमान में चल रहे शीत प्रकोप के चलते झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को ठण्ड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयुष परिहार मित्र मण्डल द्वारा कम्बल व ऊनी कपड़े वितरित किये गये। इस दौरान अरुण बुरड़, सौरभ भटेवरा, उमर शाह (काली पहाडिय़ा), अभिषेक भटनागर, बापूसिंह आदि उपस्थित थे।