श्रीलंका में बौद्ध-मुस्लिम मुठभेड़
डॉ. वेदप्रताप वैदिक श्रीलंका में आपात्काल की घोषणा के बावजूद बौद्ध-मुस्लिम मुठभेड़ जस की तस चल रही है। पिछले चार दिनों में केन्डी में रहनेवाले मुसलमानों के लगभग डेढ़ सौ घर और दुकानों को आग लगा दी गई है। राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने फौज और पुलिस के जवानों को दंगों की जगह तैनात किया है लेकिन उग्रवादी बौद्धों ने केन्डी ही नहीं, सारे श्रीलंका के मुसलमानों को आतंकित कर दिया