संजीवनी व महतारी में लगेगा जीपीएस, कर्मचारियों की मनमानी रूकेगी
(जी.एन.एस)३ जून, कोरबा। महतारी एक्सप्रेस 102 व संजीवनी एक्सप्रेस 108 के कर्मचारियों की मनमानी रोकने के लिए सभी वाहनों में जीपीएस लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूरे समय गाडिय़ों की निगरानी की जा सकेगी। देर होने पर कर्मचारियों को इसकी वजह बतानी होगी। सरकार की उपयोगी जनसेवा महतारी एक्सप्रेस व संजीवनी एक्सप्रेस से अब लोगों को शिकायत होने लगी है। इसके पीछे मुख्य कारण कर्मचारियों की लापरवाही व