संसद के इस सत्र को सफल करें
डॉ. वेदप्रताप वैदिक — संसद का मानसून सत्र अब शुरु हो रहा है। हो सकता है कि यह संसद का अंतिम सत्र सिद्ध हो, क्योंकि आम चुनाव जल्दी कराए जाने की खबर आजकल जोरों पर है। आशंका यही है कि पिछले सत्र की तरह यह सत्र भी कहीं बाँझ ही सिद्ध न हो। पिछले सत्र में दोनों सदनों में मुश्किल से 20-30 प्रतिशत ही काम हुआ। राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों