सड़क के लिए खेत देने को तैयार ग्रामीण, लेकिन जंगल नहीं
(जी.एन.एस) ता 29 उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में डांग गांव के वाशिदों ने ऐतिहासिक चिपको आंदोलन की याद ताजा कर दी। पोखरी गांव के लिए मोटर मार्ग कासमरेखण बदलने की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलित हैं। उनका कहना है कि जंगल के बजाय उनके खेतों से सड़क निकाली जाए। इससे जंगल सुरक्षित रहेगा। गांव की महिलाओं ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर जंगल बचाने का अपना संकल्प जाहिर