सडक़ निर्माण कंपनी की मनमानी पर भडक़े सदर विधायक, निरीक्षण के बाद खुली पोल
(जीएनएस)19 सितंबर, सोनभद्र। रावर्टसगंज स्थित फ्लाईओवर सहित मुख्य मार्ग पर जल निकासी, आवागमन, सर्विस मार्ग, साफ सफाई की समस्या की समस्या को संज्ञान में लेते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने उरमौरा से लेकर फ्लाई ओवर के नीचे तक मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात सदर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी तथा सडक़ निर्माण कंपनी चेतक के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया तथा तत्काल सर्विस लेन के अतिक्रमण