सप्ताह में दो दिन सोमवार और वृहस्पतिवार को होती है जनसुनवाई
सप्ताह में दो दिन सोमवार और वृहस्पतिवार को होती है जनसुनवाई By:- Himanshu Tripathi लखनऊ:- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा के सख्त निर्देश व नाराजगी पर सरोसा फतेहगंज, विद्युत वितरण खण्ड, सेस-2, लेसा, लखनऊ के उपखण्ड अधिकारी अमन तिवारी को कार्यों में लापवाही बरतने, नियमों की अनदेखी करने व कदाचार के गम्भीर प्रकरण में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।