सभी बीईओ बीआरसी छोटे-छोटे मरम्मत कार्यों पर ध्यान दें: कलेक्टर
जीएनएस, 24 मई, विदिशा। नीति आयोग के जिन मापदण्डों पर शैक्षणिक गतिविधियां खरी नहीं उतरी हंै उनमें सुधार लाने के लिए जिले में किए गए नवाचारों की समीक्षा कलेक्टर अनिल सुचारी के द्वारा कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में की गई। नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप स्कूली बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार परलिक्षित हो इसके लिए जिले मेें किए गए नवाचारों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि,