समर्थन मूल्य पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
(जीएनएस)25 मई, भोपाल। शासन के द्वारा किसानों को उपज के उचित दाम दिलाने के लिए नैफेड के द्वारा सात समितियों के माध्यम से चना मसूर सरसों की खरीद दारी कराई जा रही है। जो किसानों के साथ प्रशासन के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है। पिछले दस दिनों से स्थिति बहुत खराब है, किसानों की उपज नहीं तुल रही है प्रभावशाली व लेन देन करके उपज तोलने का