सहारा इंडिया के ऑफिसों से जब्त किए निवेशकों से संबंधी दस्तावेज
जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने गुरुवार को जबलपुर और कटनी में सहारा इंडिया के कार्यालयों में दबिश दी। टीम अपने यहां दर्ज तीन एफआईआर के प्रकरण में निवेशकों से संबंधित दस्तावेज जब्त करने पहुंची थी। टीम की जांच में अब तक 25 हजार से अधिक निवेशकों के 250 करोड़ रुपए फंसे होने की जानकारी मिली है। सभी की परिपक्वता अवधि पूरी हो चुकी है।