सहारा कार्यालय में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
(जीएनएस)20 मार्च, जबलपुर। इनकमटैकस चौराहा, नेपियर टाउन स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय में आज उपभोक्ताओं ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। देर तक कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा, बाद में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कार्यालय में ताला भी लगा दिया। बाद में अधिकारियों की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी अनुसार कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा वर्षो से सहारा में पैसे जमा किये जा रहे थे,