सागर में महिला से झगड़े का गुस्सा मासूम पर उतारा; पीटने से बेहोश होने पर कुएं में फेंका
सागर। सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के निवारी कलां में मिले लापता 7 वर्षीय बच्ची के कंकाल मामले का खुलासा हो गया है। बच्ची की हत्या उसकी मां के लिव इन पार्टनर ने की थी। आरोपी ने मां से विवाद का गुस्सा बच्ची पर निकाला। बच्ची को पहले कुएं में फेंका और दो दिन बाद शव पानी के ऊपर आया तो जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी