सिंधु मेले में पॉल, कुरैशी और मिश्रा ने गुदगुदाया
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। सिंधु सेवा समिति द्वारा दशहरा मैदान पर सिंधु मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सुनील पॉल, एहसान कुरैशी व अशोक मिश्रा ने लोगों को जमकर गुदगुदाया। फिल्म गायिका हंसिका भाटिया की प्रस्तुति से सभी को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी के अनुसार अतिथि के रूप में विधायक मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, चेतन यादव, संत अमोलकदास महाराज, महेश तारानी, दिलीप चंदवानी