सीएसईबी चौक बना चेकिंग पाइंट, वाहन चालक परेशान
(जी.एन.एस)2 नंवबर, कोरबा। शहर के सीएसईबी चौक में इन दिनों वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस जांच में जहां शासकीय खजाना भर रहा है। वहीं लगातार चेकिंग से वाहन चालक परेशान है। इस चौक से अस्पताल, ड्यूटी, विद्यालय सहित अन्य गंतव्य की ओर जाने वाले चालकों को रोककर उनके वाहनों के दस्तावेज व हेलमेट की जांच की जा रही है। पिछले दो-तीन दिनों से तो जांच का