सीरीज में वापसी के लिए ग्रीम पोलाक ने दिया टीम इंडिया को खास मंत्र
(जी.एन.एस) ता 12 सेंचुरियन साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम पोलाक मौजूदा भारतीय टीम से खासे प्रभावित हैं। उनका मानना है कि पहला मैच केप टाउन में गंवाने वाली भारतीय टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है, तो उसके कप्तान विराट कोहली को अटैकिंग गेम खेलना होगा। कोहली में वह X फैक्टर है, जिसके बूते वह अपने हक में नतीजे पा सकते हैं। ब्रेडमैन की निगाह में एक बैट्समैन