सोनभद्र में भी तजियादारों ने निकाला मोहर्रम का मातमी जुलूस
सोनभद्र,1 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। मुस्लिम समाज की ओर से रावर्ट्सगंज, ओबरा, डाला, रेनूकुट, अनपरा, दुद्धि नगर में मोहर्रम पर्व पर ताजियों के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। ओबरा में मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम पर ताजियों के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान परंपरानुसार बच्चों और युवकों की टोलियों ने विभिन्न प्रकार के करतब